50 करोड़ रुपये से होगा नवादा शहर का विकास और सौंदर्यीकरण
नवादा नगर परिषद के सौंदर्यीकरण के लिए 50 करोड़ रुपए की योजना को स्वीकृति मिल गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से नवादा के विकास में सुधार होगा। विभिन्न सड़क और नाला निर्माण योजनाओं का चयन किया...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद प्रक्षत्र के सौंदर्यीकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। नवादा के विकास के लिए 50 करोड़ रुपए की योजना को स्वीकृति मिल गयी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना तथा राज्य योजना मद से नवादा नगर परिषद के विकास के लिए तथा सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी गयी। शनिवार को शहर के दी सेलिब्रेशन होटल के सभागार में नगर परिषद नवादा की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी तथा मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सह जनता दल यूनाइटेड नवादा के जिला कोषाध्यक्ष संजय साव तथा जदयू के जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी। सभी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नवादा के विकास की राह अब साजगार हो गयी है। मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने कहा कि नवादा के सौंदर्यीकरण का जो सपना नवादा नगर वासियों ने देखा था और चुनाव के समय में नगर के मतदाताओं को जो भरोसा दिलाया गया था, उस पर खरा उतरने के प्रयास से यह सफलता मिली है। नवादा के विकास के लिए 50 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृत किए जाने से नवादा की मूलभूत सुविधाओं में काफी सुधार होगा। प्रेस वार्ता में जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता जयशंकर चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष शशि कुमार शेष, जिला महासचिव जितेंद्र साव आदि उपस्थित थे। ---------------------- राज्य योजना से होगा सड़क एवं नाला का निर्माण राज्य योजना से नवादा शहर अंतर्गत सड़क एवं नाला का निर्माण होगा। प्रेस वार्ता में जानकारी दी गयी कि इस योजना के तहत कुल 18 योजनाओं का चयन किया गया है। इंदिरा चौक से पोस्टमार्टम रोड होते हुए डॉ. सुधा शर्मा मार्ग होते हुए गोवर्धन मंदिर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, गोवर्धन मंदिर से पूरब दशरथ यादव के घर के पास से डॉ.सुधा शर्मा मार्ग के पीछे से पटेल नगर होते हुए मिनी बाईपास तक आरसीसी नाला, स्लैब एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, डीडीसी स्टोनो आवास से यादव चौक होते हुए बरहगईन नाला तक आरसीसी नाला एवं स्लैब निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 01 के समीप एचएच 20 से लेकर धर्मशीला अस्पताल होते हुए भोनर सिंह के जमीन से बरहगईन पैन तक आरसीसी नाला, स्लैब निर्माण कार्य, नारदीगंज रोड मोड़ से नगर थाना होते हुए डीएम आवास तक आरसीसी नाला एवं स्लैब निर्माण कार्य, सीजेएम आवास से संकट मोचन होते हुए खुरी नदी तक आरसीसी नाला एवं स्लैब निर्माण कार्य, रेलवे लाईन से कृष्णा होटल तक आरसीसी नाला एवं स्लैब निर्माण कार्य जबकि वार्ड नंबर 24 पीएनबी के पीछे से होते हुए बाजार समिति से विजय सिनेमा से खुरी नदी तक नाला, स्लैब निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 43 के समीप एनएच 20 से लेकर तैलिया आहर तक एवं नंद मिश्रा के घर होते हुए मनोज रजक के घर के आगे तक नाला, स्लैब एवं सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 16 बैंक ऑफ बड़ौदा गली से छोटा शिव मंदिर होते हुए जीतेन्द्र कुमार शिक्षक तक नाला, स्लैब एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गयी है। इसी प्रकार, वार्ड नंबर 38 चौधरी नगर में चौधरी भवन (आम्म्बेदकर प्रतिमा) से लेकर गनौरी चौधरी मुर्गी फॉर्म होते हुए रेलवे पुल तक नाली, स्लैब एवं सड़क निर्माण कार्य तथा नगर के होटल शालीमार से खुरी नदी तक नदी तक नाला सहित ढक्कन निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। वार्ड नंबर 13 मोहल्ला लाइनपार मिर्जापुर में अनिल सिंह के घर से बनवारी मास्टर के घर होते हुए ननौरा रोड तक आरसीसी नाला एवं ढक्कन निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 13 मोहल्ला लाइनपार मिर्जापुर में अनिल सिंह के घर से बनवारी मास्टर के घर होते हुए ननौरा रोड तक पीसीसी निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 34 में मकबूल कौव्वाल के घर से अब्बास अरबवाला के घर तक एवं विभिन्न गलियों में सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 30 में गया रोड से बड़ी दरगाह होते हुए ईदगाह तक पार नवादा में नाला, स्लैब एवं सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 02 में दीपक पासवान के घर से विशुनपुरवा स्कूल तक पक्का नाला निर्माण, वार्ड नंबर 41 मो.अनवारूल के मकान से बीडी अस्पताल होते हुए फैजुल के घर होते एनएच 20 तक नाला सहित ढक्कन निर्माण कार्य और वार्ड नंबर 41 में एनएच 20 नाला से होते हुए नलकूप बोरिंग होते अनवर हाफिज के घर होते हुए रेलवे लाइन पुलिया तक नाला सहित ढक्कन निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। ------------------------ मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से 2.43 करोड़ की योजना स्वीकृत नवादा। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से 2.43 करोड़ की योजना स्वीकृत की गयी है, जो नवादा शहर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। मुख्य पार्षद ने बताया कि आरसीसी ड्रेन का निर्माण इस राशि से करायी जाएगी, जो मंगरबिगहा पुल से लेकर एनएच 20 वाया बुधौल तक करायी जाएगी। इस मद में कुल 02 करोड़ 43 लाख 72 हजार 251 रुपए खर्च होंगे। योजना के लिए इस राशि को तकनीकी अनुमोदन प्रदान कर दी गयी है। ---------------------- मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से भी होगा कार्य नवादा। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से भी शहर में कार्य होगा। इस योजना के तहत दो योजनाओं को स्वीकृति मिली है। नगर के हरिश्चंद्र तालाब से सुमंगलम होटल होते बरहगईन पईन तक आरसीसी नाला व ढक्कन निर्माण पर 573.541 लाख रुपए तथा नवादा गोवर्धन मंदिर से यादव चौक वीआईपी कॉलोनी होते गोनावां आहर तक नाला व सड़क निर्माण कार्य पर 766.229 लाख रुपए खर्च होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।