डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की गई जान
नारदीगंज, संवाद सूत्रराजगीर बोधगया राजमार्ग फोरलेन पर फलडु गांव के समीप डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

नारदीगंज, संवाद सूत्र राजगीर बोधगया राजमार्ग फोरलेन पर फलडु गांव के समीप डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हंडिया निवासी श्रीकांत पांडेय का 34 वर्षीय पुत्र मिथिलेश पांडेय के रूप में की गई है। घटना बुधवार को दोपहर के बाद हुई। पुलिस ने शव को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। बताया गया कि हंडिया निवासी मिथिलेश पांडेय वनगंगा से अपने गांव बाइक से लौट रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने चमका दिया और बाइक असंतुलित होकर राजगीर बोधगया राजमार्ग फोरलेन पर फलडु गांव के समीप डिवाइडर से टकरा गई। जिससे सड़क पर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और 112 पुलिस टीम की सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम पहुंची और जख्मी हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज लेकर पहुंचे। केंद्र में कार्यरत चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा भेज दिया, जहां इलाज के दौरान मिथिलेश पांडेय की मौत हो गई। थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने कहा शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है। दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।