कंगना को कोई गंभीरता से नहीं लेता है कहने वाले पप्पू यादव ने सामना होते ही तपाक से मांग लिया नंबर
संसद के बजट सत्र के दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की कुछ मिनटों की मुलाकात चर्चा का विषय बन गई। इस दौरान उन्होने कंगना का नंबर भी मांग लिया।

संसद का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान एक फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमें पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत बातचीत करते दिख रहे हैं। किसानों के मुद्दे से लेकर कई मामलों पर कंगना को घेरने वाले पप्पू यादव ने मिलते ही उनका नंबर मांग लिया। इस दौरान भाजपा सांसद जगदंबिका पाल भी साथ खड़े दिखाई दिए।
वीडियो में पप्पू यादव के मोबाइल पर कंगना अपना नंबर दर्ज करती हुईं दिख रही है। इस दौरान दोनों के बीच कुछ देर बातचीत भी होती है। फिर जगदंबिका पाल के साथ कंगना आगे बढ़ जाती है। कैमरे कैद में पूरा मामला का सुर्खियां बन गया है।
आपको बता दें कंगना का नाम लेकर पप्पू यादव बीजेपी को घेर चुके हैं। उन्होने कहा था कि कंगना को गंभीरता से लेता कौन है। उन्हे न तो आजादी का पता न किसानों बारे में पता है। देश उनको गंभीरता से लेता ही नहीं है। बीजेपी के पास अब कंगना जैसे ही लोग बचे हैं।
लेकिन संसद में अलग ही नजारा देखने को मिला। जब कंगना के सामने आते ही पप्पू यादव ने उनका मोबाइल नंबर लेने में कोई देरी नहीं की। वहीं कंगना ने भी उनके मोबाइल में खुद 10 अंकों का नंबर दर्ज कर दिया। आपको बता दें सत्र के दौरान पप्पू यादव लगातार मोदी सरकार पर हमलावर बन हुए हैं। बिहार से जुड़ी कई समस्याओं को सदन में उठाते रहे हैं। फिर चाहे वो बीपीएसपी का मामला हो, अपराध हो, सीमांचल और मिथिलांचल के जमीनी मुद्दे हों।