Pappu Yadav who said that no one takes Kangana seriously immediately asked for her number when he faced her कंगना को कोई गंभीरता से नहीं लेता है कहने वाले पप्पू यादव ने सामना होते ही तपाक से मांग लिया नंबर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu Yadav who said that no one takes Kangana seriously immediately asked for her number when he faced her

कंगना को कोई गंभीरता से नहीं लेता है कहने वाले पप्पू यादव ने सामना होते ही तपाक से मांग लिया नंबर

संसद के बजट सत्र के दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की कुछ मिनटों की मुलाकात चर्चा का विषय बन गई। इस दौरान उन्होने कंगना का नंबर भी मांग लिया।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 28 March 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
कंगना को कोई गंभीरता से नहीं लेता है कहने वाले पप्पू यादव ने सामना होते ही तपाक से मांग लिया नंबर

संसद का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान एक फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमें पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत बातचीत करते दिख रहे हैं। किसानों के मुद्दे से लेकर कई मामलों पर कंगना को घेरने वाले पप्पू यादव ने मिलते ही उनका नंबर मांग लिया। इस दौरान भाजपा सांसद जगदंबिका पाल भी साथ खड़े दिखाई दिए।

वीडियो में पप्पू यादव के मोबाइल पर कंगना अपना नंबर दर्ज करती हुईं दिख रही है। इस दौरान दोनों के बीच कुछ देर बातचीत भी होती है। फिर जगदंबिका पाल के साथ कंगना आगे बढ़ जाती है। कैमरे कैद में पूरा मामला का सुर्खियां बन गया है।

आपको बता दें कंगना का नाम लेकर पप्पू यादव बीजेपी को घेर चुके हैं। उन्होने कहा था कि कंगना को गंभीरता से लेता कौन है। उन्हे न तो आजादी का पता न किसानों बारे में पता है। देश उनको गंभीरता से लेता ही नहीं है। बीजेपी के पास अब कंगना जैसे ही लोग बचे हैं।

ये भी पढ़ें:लोकसभा में मंत्री के कंधों पर हाथ रख बात करने लगे पप्पू यादव, स्पीकर भड़क गए
ये भी पढ़ें:लालू भूल नहीं करते थे, ये राजनीति का मुद्दा नहीं; नीतीश के सपोर्ट में पप्पू यादव
ये भी पढ़ें:बजरंग दल और विहिप के लोग गुंडे हैं, बैन लगाओ; नागपुर हिंसा पर पप्पू यादव की मांग

लेकिन संसद में अलग ही नजारा देखने को मिला। जब कंगना के सामने आते ही पप्पू यादव ने उनका मोबाइल नंबर लेने में कोई देरी नहीं की। वहीं कंगना ने भी उनके मोबाइल में खुद 10 अंकों का नंबर दर्ज कर दिया। आपको बता दें सत्र के दौरान पप्पू यादव लगातार मोदी सरकार पर हमलावर बन हुए हैं। बिहार से जुड़ी कई समस्याओं को सदन में उठाते रहे हैं। फिर चाहे वो बीपीएसपी का मामला हो, अपराध हो, सीमांचल और मिथिलांचल के जमीनी मुद्दे हों।