Bihar Panchayat Representatives Threaten Boycott of National Panchayat Day Over Unmet Demands पंचायती राज प्रतिनिधि पंचायत दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Panchayat Representatives Threaten Boycott of National Panchayat Day Over Unmet Demands

पंचायती राज प्रतिनिधि पंचायत दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे

बिहार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस का बहिष्कार करेंगे। महासंघ और पंच-सरपंच संघ के नेताओं ने 73वें संविधान संशोधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 10 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
पंचायती राज प्रतिनिधि पंचायत दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे

बिहार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने फिर दोहराया है कि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो संघ 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार करेगा। प्रदेश मुखिया महासंघ और पंच-सरपंच संघ बिहार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह एलान किया। इन संगठनों का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों की अनदेखी और हकमारी लगातार की जा रही है। बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय ने कहा कि 73वें संविधान संशोधन के तहत मिले अधिकारों में कोई कटौती नहीं हो। सरकार 11वीं अनुसूची में दर्ज 29 विषयों पर पंचायतों की मांगों को जल्द पूरा करे।

श्री राय ने कहा कि मांगों को लेकर 15 अप्रैल को सभी प्रखंड मुख्यालयों प्रदर्शन होगा। 17 अप्रैल को सभी संघों के सदस्य पटना में विरोध प्रदर्शन करेंगे। मांग नहीं मानने पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी जिले में कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। पंच-सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने कहा कि राज्यभर के सभी पंचायत प्रतिनिधि काली पट्टी बांधकर समानांतर सभाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सरकार स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में पंच-सरपंच को वोटर बनाए। सभी ग्यारह सूत्री मांगों को पूरा करे। मौके पर मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह मनोज कुमार अजय चौहान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।