एएनएम को नियुक्ति पत्र एक माह के भीतर मिलेगा : मंगल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य में एएनएम नर्सों की नियुक्ति पत्र एक माह के भीतर वितरित करने की घोषणा की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और विभिन्न स्वास्थ्य पदों की नियुक्तियों...

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में एएनएम नर्सों को एक माह के भीतर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने राज्य स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत एएनएम, आयुष चिकित्सक, सीएचओ, लैब टेक्नीशियन, मेडिकल ऑफिसर एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्तियों को जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया है। स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को विभाग के सभागार में समीक्षा बैठक की और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और संचालित योजनाओं की प्रगति आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि राजवंशी नगर स्थित 400 बेड वाले एलएनजेपी अस्पताल एवं हेल्थ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन अगस्त में करने की योजना है।
वहीं, जून में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा। स्वास्थ्य मंत्री राज्य में संचालित 1,775 एंबुलेंसों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिये। उन्होंने जानकारी दी कि शीघ्र ही एंबुलेंसों की संख्या बढ़ाकर 1,850 की जाएगी। राज्यभर में स्थापित 123 ऑक्सीजन प्लांट को आगामी एक माह के भीतर पूरी तरह से चालू करने का भी उन्होंने निर्देश दिया। वहीं, आशा कार्यकर्ताओं के लंबित भुगतान को अति शीघ्र निपटाने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग आमजनों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। योग दिवस की तैयारियों को निर्देश श्री पांडेय ने 21 जून को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को प्रभावी ढंग से मनाने के लिए राज्य आयुष समिति को समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर हीमोग्लोबिन, मधुमेह, मलेरिया, एचआईवी, डेंगू सहित कुल 12 प्रकार की जांच के लिए आवश्यक किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे दो माह पर यह जांच अवश्य कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।