छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे कुछ राजनेता : जदयू
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे छात्रों की भावनाओं को भड़का रहे हैं और उन्हें आंदोलन में धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट ने 70वीं पीटी परीक्षा को दोबारा कराने से मना...

जदयू प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया है कि छात्रों की भावनाओं को उकसाकर कुछ राजनेता और निहित स्वार्थी तत्वों ने जबरन उन्हें आंदोलन में धकेलने का काम किया। साथ ही उनलोगों ने बीपीएससी पर परीक्षा में अनियमितता बरतने का अनर्गल आरोप लगाया। ऐसे लोग छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय ने 70वीं पीटी परीक्षा को दोबारा करने से इनकार कर दिया है। नीरज कुमार समेत जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा और मनीष कुमार ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया है कि छात्रों को आंदोलन के लिए उकसाने वाले बताएं कि जिन विद्यार्थियों पर एफआईआर दर्ज हुई है, क्या वे उन्हें आर्थिक और कानूनी मदद उपलब्ध करा रहे हैं? कोर्ट ने माना है कि कोचिंग सेंटरों ने छात्रों को गुमराह किया, ऐसे में संस्थान के मालिक उन निरपराध बच्चों को अपनी बेशुमार कमाई का हिस्सा देंगे? अगर विपक्ष के पास परीक्षा में गड़बड़ी का कोई साक्ष्य था तो वे हाईकोर्ट में इंटरवेनर क्यों नहीं बनें?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।