किलकारी बाल भवन में रैपर वाली बिस्किट और चॉकलेट पर पाबंदी
किलकारी बाल भवन पटना में रैपर वाली बिस्किट और चॉकलेट पर पाबंदी लगाई गई है। यह निर्णय बच्चों की सलाह पर लिया गया है। छात्रा तनिष्क तान्या ने किलकारी प्रशासन को पत्र लिखकर साफ-सफाई का सुझाव दिया था। इस...

किलकारी बाल भवन पटना में अब रैपर वाली बिस्किट और चॉकलेट पर पाबंदी लगा दी गई है। बच्चों की सलाह के बाद किलकारी प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। बाल भवन में चॉकलेट लाने पर भी रोक है। किलाकरी बाल भवन पटना की संगीत और स्केटिंग की छात्रा तनिष्क तान्या ने यह सुझाव किलकारी प्रशासन को दी है। छात्रा ने पत्र लिख कर बताया कि बाल भवन को साफ और स्वच्छ रखने के लिए रैपर वाले बिस्किट, चॉकलेट आदि का उपयोग नहीं करना होगा। बच्ची के इस सुझाव को किलकारी प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस फैसले को राज्य के सभी आठ प्रमंडलों में चलने वाले बाल भवन में भी लागू किया जाएगा।
बाल भवन के बच्चों ने खुद सभी बच्चों से फीडबैक लेकर यह सलाह दी है। बच्चों से और भी सुझाव मांगे गये किलकारी बाल भवन को कैसा होना चाहिए। बच्चे अपनी नजर से किलकारी को कैसा देखना चाह रहे हैं। इस पर और भी बच्चों से सुझाव देने को कहा गया है। बच्चों की ओर से दी गई सलाह की किलकारी प्रशासन समीक्षा करेगा। अगर सलाह बच्चों के हित में होगा तो उस पर सहमति बनेगी। किलकारी बाल भवन की निदेशिका ज्योति परिहार ने बताया कि किलकारी बाल भवन में अब रैपर वाली बिस्किट और चाकलेट नहीं बिकेगा। न ही कोई बच्चा लेकर आएगा। बच्चे खुद कह रहे है कि चाकलेट नहीं खायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।