EVM Voting for Children s Parliament Elections at Aam s Middle School ईवीएम से कराया गया बाल संसद का चुनाव, शशिकांत बना प्रधानमंत्री, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsEVM Voting for Children s Parliament Elections at Aam s Middle School

ईवीएम से कराया गया बाल संसद का चुनाव, शशिकांत बना प्रधानमंत्री

फोटो,, चुनाव की रैप पर। आमस, एक संवाददाता। आमस मिडिल स्कूल में ईवीएम के

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 21 May 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
ईवीएम से कराया गया बाल संसद का चुनाव, शशिकांत बना प्रधानमंत्री

आमस मिडिल स्कूल में ईवीएम के जरिए बाल संसद का चुनाव कराया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने मोबाइल ईवीएम एप के जरिए मंत्री पद के चुनाव के लिए वेटिंग की। यहां के शिक्षकों ने छात्र वोटरों के लिए वोटिंग सभी व्यवस्थाएं की गई थी। पंचायत, विस, लोस व अन्य चुनावों की तरह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, गोपनीय वोटिंग करने, मतदान करने के बाद अंगुली पर स्याही की निशान, पोल वन, टू और थ्री मतदान कर्मी समेत पूरी तैयारी दिखी। हालांकि इन सब का किरदार स्कूली छात्रों ने ही निभाया। यह सबकुछ देख वोट डालनेवाले छात्र छात्राएं बेहद उत्सुक दिखे। प्रधानाध्यापक सकलदीप राम ने बताया कि पूरी प्रक्रिया के साथ वोटिंग कराने का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक व्यवस्थाओं के बारे में जानकार बनाने और मतदान के तरीके समझाना था।

ताकि आनेवाले दिनों में इन्हें मतदान के तरीके और लोकतंत्र के महत्व के बारे में समझ सकें। इन्होंने बताया कि शशिकांत प्रधानमंत्री, अनुष्का प्रियदर्शी उप प्रधानमंत्री, पार्वती कुमारी शिक्षामंत्री व दीपक कुमार दांगी उप शिक्षामंत्री चुने गए। विरेंद्र शर्मा, मो. तुफैल, सुरजीत गराई, पिंकी रानी, नीलम, अरुंधती तारा आदि शिक्षकों का बाल संसद के आधुनिक तरीके के साथ निष्पक्ष चुनाव कराने में पूरा सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।