पटना में गजब का कांड, अपहरण करने वालों के साथ किडैनप होटल मालिक भी अरेस्ट हो गया
- पटना पुलिस ने एक होटल मालिक को अपहरण के पांच घंटे के अंदर खोज निकाला लेकिन किडनैपिंग में शामिल पांच अपराधियों के साथ-साथ होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया। मामला हवाला और वसूली में विवाद का निकला।

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस का सामना एक होटल मालिक के अपहरण के ऐसे मामले से हुआ है, जिसमें उसे किडनैपर के साथ-साथ अपहृत को भी गिरफ्तार करना पड़ा। पुलिस ने पांच घंटे के अंदर किडनैपिंग में शामिल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करके अगवा होटल संचालक को सकुशल बरामद कर लिया लेकिन उसके बाद पूछताछ से हवाला और फिरौती वसूली की जो बात निकली, उसने पुलिस को चौंका दिया। फिर पुलिस ने होटल संचालक को भी अरेस्ट कर लिया।
हवाला कारोबार में हिस्सा नहीं मिलने पर साथियों ने ही दानापुर के होटल संचालक पंकज कुमार को मंगलवार की रात अगवा कर लिया था। पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर पंकज का अपहरण करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपियों में अनीसाबाद बल्लमीचक निवासी रीतिक कुमार, सत्यम कुमार, रवि कुमार, बैजू और गोरियाटोली के रहने वाले आशीष कुमार शामिल है।
मीटिंग के लिए बुलाकर अपहरण, 50 लाख की मांगी फिरौती; बिहार में मिला झारखंड का कारोबारी
पुलिस को इनसे पूछताछ और छानबीन में पता चला कि आरोपियों ने जिस होटल संचालक पंकज को किडनैप किया था, उसके साथ मिलकर ही उन लोगों ने बनारस के एक हवाला कारोबारी से वसूली की थी। उस कारोबारी के साथ मारपीट भी की गई थी। आरोपियों ने बताया कि बनारस के एक हवाला कारोबारी से पंकज की 25 लाख ठिकाना लगाने की बात हुई थी।
पुलिस के मुताबिक गैंग के तार दुबई से जुड़े बताए जा रहे हैं इसलिए मामले की जांच अब आर्थिक अपराध यूनिट (ईओयू) को सौंपी दी गई है। शाहपुर के लोदीपुर चांदमारी के रहने वाले पंकज के दानापुर में कई होटल है। 1 अप्रैल की रात कुछ लोगों ने सगुना मोड़ से पंकज को किडनैप किया था। उससे फिरौती के रूप में दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी।
दोस्तों ने पहले किडनैप किया, फिर मारकर जमीन में गाड़ दिया; जिंदा नहीं खोज पाई पुलिस
एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर पांच घंटे में गौरैया स्थान से अपहृत होटल कारोबारी पंकज को अपहरणकर्ताओं से चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस ने मौके से पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।