Bihar BJP Women s Wing Organizes Health Camp on Sushil Modi s Birth Anniversary स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लोगों को मुफ्त दवाइयां दीं, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBihar BJP Women s Wing Organizes Health Camp on Sushil Modi s Birth Anniversary

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लोगों को मुफ्त दवाइयां दीं

पूर्णिया में बिहार भाजपा महिला मोर्चा ने सुशील मोदी की जयंती पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में विधायक विजय खेमका और अन्य नेताओं ने उद्घाटन किया। चिकित्सकों ने लगभग 60 लोगों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 8 Jan 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लोगों को मुफ्त दवाइयां दीं

पूर्णिया। बिहार प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के निर्देशानुसार सुशील मोदी की जयंती के अवसर पर सेवा सप्ताह अंतर्गत सदर विधानसभा के छठ पोखर ततमा टोली वार्ड 26 में अवस्थित सरदार पटेल सामुदायिक भवन में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों ने पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। साथ ही लाभुकों को दवा भी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सदर विधायक विजय खेमका , जिला अध्यक्ष राकेश कुमार , महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गुंजा बेगानी ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया। जांच शिविर में चिकित्सक के तौर पर डॉ. सतीश कुमार डॉ.ड्ट मानिक कुमार एवं उनकी समस्त टीम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में आगत अतिथियों एवं चिकित्सकों का भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरिता राय ने बुके देकर स्वागत किया। स्वास्थ्य शिविर में लगभग पांच दर्जन महिला एवं पुरूषों ने अपना जांच करवाया और चिकित्सकों के परामर्श पर दवा भी उन्हें उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज सिंह(जुनियर), राजीव रंजन, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री अनंत भारती, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश चौरसिया ,नगर मंडल मध्य भाग अध्यक्ष मनोज सिंह, नवल राय, विनोद सिन्हा, महिला मोर्चा महामंत्री दीपमाला, पूजा चौधरी, सुनीति सिन्हा अनीता चौधरी अंजू देवी,खुशबू भारती, सोनिका पाहुजा समेत वरिष्ठ नेत्री तारा साह, इंदू सिंह ,झुन्नि कुमारी उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।