भाकपा माले ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस
रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के आझोकोपा गांव में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर भाकपा माले के वरिष्ठ कार्यकर्ता

रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के आझोकोपा गांव में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर भाकपा माले के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहदेव उरांव ने झंडोतोलन किया। कार्यकर्ताओं ने जनता के अधिकारों की लड़ाई को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। जिला कमेटी सदस्य चतुरी पासवान ने कहा कि मौजूदा दौड़ में जनता के हक अधिकार की लड़ाई और संविधान की रक्षा के लिए भाकपा माले की विचारधारा को गांव-गांव तक फैलने की जरूरत है। गांव स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करने की जरूरत है ताकि जनता के हर एक मुद्दे को मजबूती से उठाया जा सके। आज भी जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। अभी बास, आवास, पलायन व रोजगार का सवाल बना हुआ है। आए दिन दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।