बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुर्शिदाबाद में हिंदू समुदाय पर हमलों को लेकर विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ, विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल ने आक्रो

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुर्शिदाबाद में हिंदू समुदाय पर हमलों को लेकर मंगलवार को विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ, विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल ने आक्रोश जताते हुए धरना-प्रर्शन किया। शहर के आरएनसाह चौक पर विश्व हिंदू परिषद् के जिला मंत्री राणा गौतम सिंह की अध्यक्षता में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की गयी। इसके बाद लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। साथ ही हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग उठाई। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि 11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में मुस्लिम भीड़ द्वारा हिंसा की गई। जिसमें सैकड़ों हिंदू घरों, दुकानों और मंदिरों को निशाना बनाकर आगजनी और तोड़फोड़ की गई। उन्होंने दावा किया कि इस हिंसा में तीन हिंदू नागरिकों की हत्या, सैकड़ों लोगों के घायल होने और महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी गंभीर घटनाएं भी सामने आई हैं। इन घटनाओं के बाद मुर्शिदाबाद जैसे इलाकों से सैकड़ों हिंदू परिवारों को पलायन करना पड़ा। बजरंग दल के जिला संयोजक गुड्डू पटेल ने कहा कि यह सरकार हिंदू विरोधी है। बार-बार के हमलों से वह स्पष्ट है कि एक सुनियोजित तरीके से बंगाल को हिंदू विहीन बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। विहिप पूर्णिया के जिला मंत्री राणा गौतम सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शासन व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैऔर सरकार जिहादी भीड़ के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने भी बंगाल के मौजूदा सरकार पर भी आक्रोश जताते हुए हिन्दू उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रपति सासन की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।