महिला की हत्या मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
-फॉलोअप : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना के दमका की बांसबाड़ी में महिला की शव बरामदगी मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मृतका के पति

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना के दमका की बांसबाड़ी में महिला की शव बरामदगी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मृतका के पति के फर्द बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। महिला की पहचान सदर थाना के दमका पछिया टोला निवासी नूरजहां खातुन के रूप में हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सोमवार को शव के अंतिम संस्कार में परिजनों की व्यवस्तता के कारण मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है। मृतका के पति अजीमुद्दीन ने पुलिस के समक्ष दिए फर्द बयान में बताया है कि अज्ञात अपराध कर्मियों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है। हालांकि हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। बताया गया कि शनिवार रात से वो घर से गायब थी। सुबह घर से दो सौ मीटर की दूरी पर उसकी लाश बांसबाड़ी में पड़ी हुई थी। परिवार वालों का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस को हत्या की तह तक जाने के लिए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या किस तरह की गई है। जिसके बाद इसकी वजह तक पहुंचने में आसानी होगी। वैसे मामले के खुलासे के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।