Prime Minister to Inaugurate Patna Airport Terminal Demand for Purnea Airport Foundation Stone Laying बिहटा के साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट का हो शिलान्यास कार्यक्रम, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPrime Minister to Inaugurate Patna Airport Terminal Demand for Purnea Airport Foundation Stone Laying

बिहटा के साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट का हो शिलान्यास कार्यक्रम

-सामाजिक कार्यकर्ता ने पीएम और सीएम को पत्र लिखकर किया अनुरोध पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पटना एयरपोर्ट का तैयार टर्मिनल भवन का लोकार्पण और बिहटा एयरपोर

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 14 March 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
बिहटा के साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट का हो शिलान्यास कार्यक्रम

पूर्णिया, वरीय संवाददाता।पटना एयरपोर्ट का तैयार टर्मिनल भवन का लोकार्पण और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा जल्द किया जाने वाला है। प्रधानमंत्री के इसी कार्यक्रम में पूर्णिया एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम को भी शामिल करने की मांग की गयी है। सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नागरिक विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि पीएम पैकेज बिहार 2015 का पार्ट और वै वर्षों से उपेक्षित एवं विलंबित पूर्णिया एयरपोर्ट को भारत सरकार एवं डबल इंजन की बिहार सरकार द्वारा साजिशों एवं उपेक्षाओं की परिधि से निकालने में ली गई रुचियां निश्चित रूप से सराहनीय है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए टेंडर अवार्ड हो चुका है। एप्रन, टैक्सीवेज, जीएसई, रोड (एयर एंड सिटी साइड) और अन्य एसोसिएटेड कार्यों के लिए टेंडर अवार्ड भी अंतिम चरण में है। पूर्णिया एयरपोर्ट सिविल एंक्लेव को राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से फोरलेन सड़क से जोड़ने का काम शुरू हो चुका है। पूर्णिया एयरपोर्ट से जुड़ने वाली करोड़ों आबादी लालायित एवं उम्मीदों से ओत-प्रोत हो चुकी है, क्योंकि पूर्णिया एयरपोर्ट के 100 किलोमीटर त्रिज्या अंतर्गत आने वाली बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित मित्र राष्ट्र नेपाल की करोड़ों आबादी के लिए पूर्णिया एयरपोर्ट मूल्यवान एवं लाइफलाइन है। पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत से लोगों और सामानों की आवाजाही आसान हो जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, दूरदराज के इलाकों में जुड़ाव हो जाएगा। स्थानीय अर्थववस्था का विकास होने लगेगा। रोजगार आधारित अनेक अवसरों की शुरुआत होगी। स्थानीय सेवाओं में सुधार होने लगेगी और वैश्विक कनेक्टिविटी का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा। पूर्णिया एयरपोर्ट की शीध्र शुरूआत से आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए को भरपूर लाभ निश्चित रूप से मिलेगा। इन तथ्यों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का लोकार्पण और बिहटा एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रमों के साथ-साथ पूर्णिया एयरपोर्ट का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री द्वारा निश्चित रूप से करने का उन्होंने आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।