सेविका के निधन पर शोकसभा का आयोजन
केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के गणेशपुर गांव निवासी दिनेश साह की करीब 45 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी का बीते रविवार को रामनवमी पूजा के दिन हार्ट अटैक

केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के गणेशपुर गांव निवासी दिनेश साह की करीब 45 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी का बीते रविवार को रामनवमी पूजा के दिन हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 38 के सेविका पद पर कार्यरत थी। इस निधन पर केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभा भवन में सीडीपीओ अमृता वर्मा की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। साथ ही उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष रीना कुमारी समेत अन्य सेविकाएं मौजूद थी। सभी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सेविका बहुत ही हंसमुख व मिलनसार थी। वह अपने कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित रहती थी। इस मौके पर मौजूद सभी की आंखें नम थी।
....................
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।