आपदा मित्र ने सांसद और एडीएम से मिल सौंपा ज्ञापन
सहरसा में आपदा मित्र ने सांसद दिनेश चंद्र यादव से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। सांसद ने सभी लंबित भुगतान जल्द कराने का आश्वासन दिया। आपदा मित्र ने 10 प्रखंडों में से सभी को सुरक्षित तैराकी के...

सहरसा। आपदा मित्र ने अपने मांगों को लेकर सांसद दिनेश चंद्र यादव से मिलकर ज्ञापन सौंपा। आपदा मित्र जिला अध्यक्ष सौरव कुमार ने बताया कि सांसद ने आश्वासन दिया कि सभी लंबित भुगतान जल्द करवाने का प्रयास करेंगे। जिसके बाद एडीएम से मिलकर छठ घाट, दुर्गा पूजा, दीपावली एवं अन्य पर्व दवा त्यौहार में किए गए ड्यूटी का भुगतान करने, सुरक्षित शनिवार में किए गए ड्यूटी का भुगतान, जिले के 10 प्रखंड में 4 प्रखंड के ही आपदा मित्र को सुरक्षित तैराकी के लिए लेटर भेजा गया है, शेष 6 प्रखंड को छोड़ दिया गया है, इन सभी प्रखंड के आपदा मित्र को भी शामिल करने की मांग की।
मौके परपप्पु, बालमुकुंद, बंसीलाल, रंजन, संतोष, मुलायम, प्रेमजीत, मुकेश, जीवछ सहित आपदा मित्र मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।