NGO Fails to Provide Eggs in Midday Meal Scheme in Navhatta Schools एमडीएम में अंडा के जगह केला बांट रहा हैं केला, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsNGO Fails to Provide Eggs in Midday Meal Scheme in Navhatta Schools

एमडीएम में अंडा के जगह केला बांट रहा हैं केला

नवहट्टा में शिक्षा विभाग के निर्देशों के बावजूद, एनजीओ बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत अंडा नहीं दे रहा है। शिकायतों के बावजूद केवल केला वितरित किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 24 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
एमडीएम में अंडा के जगह केला बांट रहा हैं केला

नवहट्टा, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के बाद भी नवहट्टा अंचल में चल रहे मध्यान्ह भोजन योजना संचालन में एनजीओ द्वारा बच्चों को अंडा का वितरण नही किया जा रहा है। स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन वितरण करने के लिए डेढ़ साल से अधिकृत एनजीओ द्वारा विभागीय निर्देश के प्रतिकूल होकर बच्चों को अंडा के बजाय महज एक केला बांट कर खानापूर्ति की जा रही है। महीनों से विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना में अंडा वितरण नही करने को लेकर विद्यालय के हेडमास्टर व बच्चों सहित अभिभावकों द्वारा लगातार एनजीओ के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई जा रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।

शुक्रवार को अनिवार्य रूप से बच्चों को दी जाने वाली अंडा को लेकर नगर पंचायत नवहट्टा के विभिन्न विद्यालयों में की गई पड़ताल में मौजूद बच्चों व हेडमास्टरों द्वारा लगातार शिकायत के बावजूद भी एनजीओ द्वारा अंडा वितरण नही करने की बात कही गई। प्राथमिक विद्यालय ढंगा के शिक्षक नूर आलम ने बताया कि बच्चों को महज एक केला का वितरण किया जा रहा है। मौजूद छात्र अजित कुमार, आंनदी कुमारी, कोमल कुमारी, अविनाश कुमार सहित अन्य बच्चों ने छोला चावल में कच्चा चावल और महज नाम मात्र का चना देकर छोला देने पर आक्रोश जताया। मध्य विद्यालय बलवा, एनपीएस मल्लाह टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवहट्टा, मध्य विद्यालय नवहट्टा, कन्या मध्य विद्यालय नवहट्टा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय इश्लामपुर सहित सभी विद्यालयों में बच्चों को अंडा के बजाय महज एक केला बांट कर खानापूर्ति की गई है। इस बाबत एनजीओ कर्मी मो. आदिल द्वारा बताया गया है आधे विद्यालय में ही अंडा का वितरण किया जाता है आधा विद्यालय में केला का वितरण किया जा रहा है। डीपीओ मध्यान्ह भोजन योजना संजय कुमार ने बताया कि एनजीओ द्वारा अंडा के बजाय महीनों से की जा रही केला वितरण की जानकारी नही थी एनजीओ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम वैभव कुमार ने मध्यान्ह भोजन योजना में अनियमितता बरतने की जानकारी पर जांचोपरांत एनजीओ के विरुद्ध कार्यवाई करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।