पटोरी में जय श्री राम के उद्घोष के साथ प्रतिमा का हुआ विसर्जन
शाहपुर पटोरी में हिंदू पुत्र संगठन द्वारा भगवान राम की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। सोमवार को भव्य झांकी और शोभायात्रा के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ ने इस आयोजन में हिस्सा...

शाहपुर पटोरी। शहर के सोमवारी हाट पर हिंदू पुत्र संगठन द्वारा भगवान राम की भव्य एवं आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई थी। सोमवार को भव्य झांकी व शोभायात्रा के साथ प्रतिमा विसर्जित की गई। अयोध्या की मंदिर में स्थापित भगवान श्रीराम की प्रतिमा की हु-ब-हू आकृति में तैयार इस प्रतिमा को देखने के लिए रविवार की सुबह से सोमवार तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सोमवार की शाम भव्य शोभायात्रा एवं झांकी के साथ पूरे शहर में भगवान श्रीराम की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में हिंदू पुत्र संगठन के अलावा हजारों की संख्या में आसपास के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यह जुलूस अंबेडकर चौक, स्टेशन चौक, पुराना थाना रोड, गोला रोड, सिनेमा चौक, कवि चौक, चंदन चौक, पुरानी बाजार, जगदंबा स्थान होते हुए तिवारी पुल के समीप अवस्थित महावीर मंदिर पहुंचा। जहां पूजा-अर्चना के पश्चात वाया नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की थी। मौके पर महावीर मंदिर के पुजारी राधेश्याम पांडेय, हिंदू पुत्र संगठन के संयोजक मयंक कुमार मोंटी, अभिषेक जायसवाल, विराट मयंक, घनश्याम सिंह, विक्रमादित्य, विकास कुमार, प्रसून रंजन आदि मौजूद थे। उजियारपुर के अंगारघाट थाना क्षेत्र के सात गांवो से होकर लगभग 15 की मी लंबी दूरी तक रामनवमी की शोभायात्रा सोमवार को निकला। रामनवमी के उपलक्ष में जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा गुजरी। वहीं शोभायात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासन चौकस दिखी। अंगार घाट के थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी, दरोगा रविशंकर पांडेय, बिरेश्वर सिंह सिंह कई अधिकारी व काफी संख्या में पुलिस वल जुलूस के साथ साथ चल रहे थे। शोभायात्रा में चैता के पूर्व मुखिया कमलकांत राय, चुन्नू मिश्रा, शिवम् कुमार, रौशन पांडेय, परविंद पांडेय, मदन पांडेय, मनोज पांडेय, देवकांत झा, मुन्ना झा, अमित चौरसिया सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।