Thief Arrested with Stolen Cash from Flipkart Grocery in Musarigarhari मुसरीघरारी में फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी से चोरी किए गए रुपये के साथ एक गिरफ्तार, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsThief Arrested with Stolen Cash from Flipkart Grocery in Musarigarhari

मुसरीघरारी में फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी से चोरी किए गए रुपये के साथ एक गिरफ्तार

मुसरीघरारी पुलिस ने फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी से चोरी किए गए रुपये के साथ गौतम कुमार झा को गिरफ्तार किया। 14 मई 2025 की रात को हरपुर एलौथ में हुई चोरी में 3 लाख 62 हजार 178 रुपये चुराए गए थे। पुलिस ने तकनीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 17 May 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
मुसरीघरारी में फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी से चोरी किए गए रुपये के साथ एक गिरफ्तार

सरायरंजन निज संवाददाता। मुसरीघरारी पुलिस ने शुक्रवार को फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी में चोरी किए गए रुपये के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलोथ वार्ड 44 निवासी गौतम कुमार झा के रूप में हुई। विदित हो कि 14 मई 2025 की रात्रि मुसरीघरारी थाना अंतर्गत ग्राम हरपुर एलौथ स्टेट फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी दुकान में भिंडी लेटर तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा करीब 3 लाख 62 हजार 1 सौ 78 रुपए की चोरी कर ली गई थी। जिसको लेकर मैनेजर अमित कुमार के आवेदन के आधार पर मुसरीघरारी थाना में केस दर्ज कराई थी। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर द्वारा थाना अध्यक्ष मुसरीघरारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

थाना अध्यक्ष मुसरीघरारी एवं उनकी टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति गौतम कुमार झा को थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलोथ से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में अभियुक्त गौतम कुमार झा द्वारा घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार कर ली। अभियुक्त गौतम कुमार झा के निशान देही के आधार पर चोरी किए गए रुपए में से 1 लाख 77 हजार 4 रुपये एवं घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने हुए कपड़े को भी बरामद किया गया है। मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में आए साक्ष्यों के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।