करेह नदी में डूबने से महिला की मौत
बिथान के सोहमा गांव में मंगलवार को करेह नदी में स्नान करते समय तुनकी देवी की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, वह नहाने के दौरान पांव फिसलने से गहरे पानी में गिर गई। गोताखोरों की मदद से शव को...

बिथान। थाना क्षेत्र के सोहमा गांव में मंगलवार के दिन करेह नदी में स्नान के क्रम में एक महिला की मौत पानी में डूबने से हो गया। मृत महिला की पहचान सोहमा गांव के स्व. श्रीलाल साह की पत्नी तुनकी देवी के रूप में की गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर के बाद करेह नदी के सरस्वती घाट पर स्नान करने जाया करती थी। नहाने के क्रम में पांव फिसल गया। जिससे गहरा पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई। ग्रामीण गोता खोर की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से निकाल गया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।