सांप के काटने से पचास वर्षीय व्यक्ति की मौत
(पेज तीन) ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 9 Aug 2024 06:20 PM

शिवसागर, एक संवाददाता। बड्डी थाना क्षेत्र के सतिवाड़ गांव में गुरुवार की रात 50 वर्षीय सुदर्शन बिन्द की मौत सांप के काटने से हो गई। मृतक के पुत्र राजू कुमार ने बताया कि रात में कमरे में सोए हुए थे। तभी करीब एक बजे रात्रि में कुछ काटने का अहसास हुआ। उन्होंने देखा कि सांप बिछावन पर है। जोरदार ढंग चिल्लाने लगे। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रात्रि मे झाड़-फूंक कराने अहिरौली ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।