Bihar Assembly Elections 2025 Administrative Preparations and Meeting with Political Parties डेहरी एसडीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsBihar Assembly Elections 2025 Administrative Preparations and Meeting with Political Parties

डेहरी एसडीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक

(पेज पांच)ची से संबंधित चर्चा की गई। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर कोई पात्र व्यक्ति छूटे हुए हैं, तो आप अपने बीएलओ

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 16 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
डेहरी एसडीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक

डेहरी, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीम सूर्य प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने बैठक की। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को देखते हुए राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजनीतिक दलों के साथ मतदाता सूची से संबंधित चर्चा की गई। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर कोई पात्र व्यक्ति छूटे हुए हैं, तो आप अपने बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र 6 दे सकते हैं।

अगर कोई मृत व्यक्ति अथवा अस्थायी रूप से शिफ्ट कर गया है, तो प्रपत्र 7 दे सकते हैं। अगर किसी को अपने नाम में सुधार करना है, या एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानांतरण करना है तो प्रपत्र 8 दे सकते हैं। उनका नाम जोड़ने एवं सुधार करने का काम किया जाएगा। मतदान केंद्र से संबंधित अथवा किसी भी प्रकार का निर्वाचन से संबंधित आप शिकायत अथवा सुझाव दे सकते हैं। ताकि उस आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार, वीआईपी प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लू चौधरी, जदयू नेता दीपक शर्मा, भाजपा नेता अशोक सोनी समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।