बैठक में जनसमस्याओं को लेकर अधिकारियों को घेरा
संझौली, हिन्दुस्तान टीम। लगाए। कैथी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तीन साल पहले बने शौचालय के बंद रहने की शिकायत राजेश कुमार सिंह ने की

संझौली, हिन्दुस्तान टीम। प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंडस्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष सतेंद्र पाठक ने की। बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। कैथी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तीन साल पहले बने शौचालय के बंद रहने की शिकायत राजेश कुमार सिंह ने की। बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध नाराजगी जाहिर की। निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। गेहूं खरीदारी को लेकर चर्चा हुई। बीसीओ ने कहा कि सरकारी दर कम होने की वजह से लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभा कुमारी, श्रमिक निरीक्षक रितेश कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार पटेल, संजय सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।