School principal and teacher both affair with Madam one murder in love triangle एक मैडम पर प्रिंसिपल और शिक्षक दोनों फिदा, लव ट्राएंगल में हो गई एक ही हत्या, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़School principal and teacher both affair with Madam one murder in love triangle

एक मैडम पर प्रिंसिपल और शिक्षक दोनों फिदा, लव ट्राएंगल में हो गई एक ही हत्या

दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान में 28 जनवरी को शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या लव ट्राएंगल के चलते हुई थी। शिक्षक और प्रिंसिपल, दोनों का ही स्कूल की एक महिला शिक्षिका के साथ अफेयर चल रहा था। प्रिंसिपल ने शिक्षक को सुपारी देकर मरवा दिया।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 26 March 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
एक मैडम पर प्रिंसिपल और शिक्षक दोनों फिदा, लव ट्राएंगल में हो गई एक ही हत्या

बिहार के दरभंगा जिले में सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली एक मैडम पर प्रिंसिपल और एक शिक्षक, दोनों फिदा हो गए। इसी लव ट्राएंगल में शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या कर दी गई। यह हत्याकांड बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान में जनवरी महीने में हुआ था। पुलिस ने वारदात के 55 दिन बाद जब इस कांड का खुलासा किया तो हैरान करने वाली बातें सामने आईं। पुलिस ने हत्या के आरोप में प्रिंसिपल समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन शूटर भी शामिल हैं।

एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने मंगलवार को इस कांड का खुलासा करते हुए बताया कि अदलपुर उच्च माध्यमिक विधायलय के प्रिंसिपल रामचंद्र पासवान और शिक्षक रामाश्रय यादव का स्कूल की एक शिक्षिका के साथ त्रिकोणात्मक प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते शूटर मुकेश यादव को सुपारी दिए जाने की बात सामने आई है। मुकेश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें:गया जंक्शन पर शिक्षक की हत्या, ट्रेन से उतरने के बाद गोली मारी

इसके अलावा आपसी रंजिश को लेकर भी रामाश्रय यादव की हत्या की गई। पुलिस ने बताया कि बहेरा निवासी गंगा यादव, लालो यादव और हीरा यादव ने भी शिक्षक को मारने के लिए सुपारी दी थी। गंगा यादव का रामाश्रय से गांव में वर्चस्व कायम करने को लेकर विवाद था। लंबे समय से उनके बीच रंजिश चल रही थी।

स्कूल जाते समय शूटरों ने फिल्मी स्टाइल में मारी थी गोली

अदलपुर सरकारी स्कूल के शिक्षक रामाश्रय यादव की 28 जनवरी को बीच सड़क फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना सुबह लगभग 9.30 बजे हुई, जब शिक्षक बाइक से स्कूल जा रहे थे। शूटरों ने उन्हें बाइक से ओवरटेक किया, फिर सिर में गोली मारकर वहां से भाग निकले। बताया गया कि रामाश्रय यादव के साथ बाइक पर एक महिला टीचर भी थी।

(हिन्दुस्तान अखबार के इनपुट के आधार पर)