15-Year-Old Girl Drowns in Pond Near Surasand While Going for Defecation शौच के लिए गई नाबालिग की डूबकर मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi News15-Year-Old Girl Drowns in Pond Near Surasand While Going for Defecation

शौच के लिए गई नाबालिग की डूबकर मौत

सुरसंड के कुम्मा इस्लामपुर टोल में शौच के लिये गयी 15 वर्षीय नसरा खातुन की पोखर में डूबने से मृत्यु हो गयी। तैरना नहीं जानने के कारण वह गहरे पानी में चली गयी थी। स्थानीय लोगों ने शव को पोखर से निकाला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 28 Aug 2024 11:55 PM
share Share
Follow Us on
शौच के लिए गई नाबालिग की डूबकर मौत

सुरसंड। शौच के लिये पोखर के निकट गयी थाना क्षेत्र के कुम्मा इस्लामपुर टोल की एक लड़की की मौत बुधवार को डूबने से हो गयी। मृतका नसरा खातुन (15 वर्ष) उक्त गांव के वार्ड संख्या एक निवासी खालिक शेख की पुत्री थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतका शौच के लिये पोखर के निकट गयी थी। इस दौरान पैर फिसल जाने से वह पोखर के गहरे पानी में चली गयी। जहां तैरना नहीं जानने पर उसकी मौत पोखर में डूबने से हो गयी। पोखर में मृतका को डूबते देख कुछ स्थानीय महिलाओं ने शोर मचाना शुरु कर दिया। इससे पोखर के निकट स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद शव को पोखर से निकाला गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे, एसआई श्यामनंदन कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। मृतका के परिजनों व मुखिया प्रतिनिधि मो. मोहसीन के आग्रह पर पुलिस ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराये परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।