District Administration Saves Minor from Child Marriage in Parihar जिला प्रशासन की पहल पर परिहार में बाल विवाह से बच गई नाबालिग, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDistrict Administration Saves Minor from Child Marriage in Parihar

जिला प्रशासन की पहल पर परिहार में बाल विवाह से बच गई नाबालिग

परिहार में, डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर जिला प्रशासन और बचपन बचाओ आंदोलन की टीम ने एक नाबालिग बच्ची को बाल विवाह से बचाया। सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई, और संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 14 Oct 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on
जिला प्रशासन की पहल पर परिहार में बाल विवाह से बच गई नाबालिग

परिहार। डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस एवं बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम की तत्परता से एक नाबालिग बच्ची बाल विवाह की भेंट चढ़ने से बच गई। बता दें कि परिहार प्रखंड के एक गांव में एक लड़की का बाल विवाह कराया जा रहा था। इसकी सूचना प्राप्त होने पर बचपन बचाओ आंदोलन की टीम सक्रिय हो गई। संस्था के सीनियर सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी ने जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए सहयोग का आग्रह किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया।

इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी संजीव कुमार के निर्देशन में प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार के द्वारा गठित टीम का नेतृत्व कर रही श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने मौके पर पहुंचकर बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने नाबालिग लड़की के अभिभावक से बाल विवाह नहीं करवाने का वचन बंध पत्र लिया। इस प्रकार एक नाबालिग बाल विवाह जैसी कुरीति की भेंट करने से बच सकी। मौके पर परिहार थाना के पुलिस पदाधिकारी, बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।