Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsGovernment Assistance of 4 Lakh Given to Family of Drowning Victim Kishan Kumar in Bairgania
मृतक के परिजन को दिया चेक
बैरगनिया में विधायक मोतीलाल प्रसाद और सीओ रंजीत कुमार ने 22 वर्षीय किशन कुमार उर्फ छोटू के परिवार को सरकारी सहायता के रूप में 4 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। छोटू की 5 जून 2024 को पताही पंचायत के...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 5 Oct 2024 12:09 AM

बैरगनिया। विधायक मोतीलाल प्रसाद,सीओ रंजीत कुमार ने कुंडी में स्नान करने के दौरान डूबकर मरने वाले 22 बर्षीय किशन कुमार उर्फ छोटू के परिजन को सरकारी सहायता मद से चार लाख रुपये का चेक दिया है।मिली जानकारी के अनुसार 5 जून 24 को नगर परिषद बैरगनिया वार्ड-6 अपने बहनोई के निधन उपरांत नौकेश कर्म के बाद पताही पंचायत के बहीरी कुंडी में स्नान करने के दौरान डूबने से छोटू की मौत हो गयी थी।उक्त मृतक के परिजन को शुक्रवार को चेक प्रदान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।