पोखरैरा में हत्या करने वाला गिरफ्तार
बोखड़ा के पोखरैरा गांव निवासी मो. शमीम साह को 15 मई को गोली मारने वाले आरोपी मो. दानिस उर्फ शादाब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शमीम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने विशेष टीम का गठन...

बोखड़ा। थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव निवासी मो. शमीम साह को बीते 15 मई को गोली मार देने के आरोपी मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सोहरौल गांव निवासी मो. दानिस उर्फ शादाब को बोखड़ा थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात्रि धर दबोचा। इसकी जानकारी पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने बोखड़ा थाना परिसर में बुधवार को एक प्रेस वार्ता कर दिया। बताया कि थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव निवासी मो. शमीम साह पर बीते 15 मई को कुछ विवाद के कारण मो. दानिस उर्फ शादाब के द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई। इसमें शमीम बुरी तरह जख्मी हो गई, इसकी मौत इलाज के दौरान पटना के एक निजी स्पताल में सोमवार को हो गई है।
बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन किया था। इसके द्वारा छापेमारी कर इस गोली कांड के मुख्य आरोपी को जाले बोखड़ा थाना की सीमा पर हाइवे से मंगलवार की देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।