Concern Over Waste Management in Siwan s Ward 7 Urgent Need for Dustbins डस्टबिन नहीं होने से पॉलीथिन में भरते हैं कूड़ा , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsConcern Over Waste Management in Siwan s Ward 7 Urgent Need for Dustbins

डस्टबिन नहीं होने से पॉलीथिन में भरते हैं कूड़ा

सीवान के वार्ड सात हकाम में नगर परिषद की कूड़ा प्रबंधन स्थिति चिंताजनक है। डस्टबिन की कमी के कारण लोग कूड़ा पॉलीथिन में भरकर रख रहे हैं, जिससे गंदगी और स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं। पार्षद मोहम्मद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 22 May 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
डस्टबिन नहीं होने से पॉलीथिन में भरते हैं कूड़ा

सीवान। शहर के वार्ड सात हकाम में नगर परिषद की कूड़ा प्रबंधन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। डस्टबिन की व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय निवासी कूड़े को पॉलीथिन में भरकर रखते हैं। पड़ रहा है। इससे न केवल क्षेत्र में गंदगी फैल रही है, बल्कि इससे स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं। वार्ड सात के पार्षद मोहम्मद असलम ने बताया कि नगर परिषद की ओर से अभी तक डस्टबिन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही नगर परिषद से डस्टबिन प्राप्त होंगे, उन्हें क्षेत्र में जल्द से जल्द स्थापित किया जाएगा। हकाम निवासी सुनील कुमार ने नगर परिषद से डस्टबिन की त्वरित उपलब्धता की मांग की है।

ताकि कूड़े का उचित निपटान हो सके और क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।