District Magistrate Reviews Land Acquisition Progress for Ram Janaki Path Project in Siwan राम जानकी पथ का समय-सीमा के अंदर कार्य करें पूरा, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDistrict Magistrate Reviews Land Acquisition Progress for Ram Janaki Path Project in Siwan

राम जानकी पथ का समय-सीमा के अंदर कार्य करें पूरा

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जा रहा है। जीविका दीदी के कार्यकलापों में सहायता लिए प्रखंड में जीविका भवन का निर्माण करवाया गया है। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार एवं कुआं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 22 May 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
राम जानकी पथ का समय-सीमा के अंदर कार्य करें पूरा

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने राम जानकी पथ परियोजना अंतर्गत सीवान जिले से गुजरने वाले दो खंड सीवान-मशरख एवं सीवान-गुठनी खंड में भू-अर्जन के अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश एजेंसियों को दिया। साथ ही शेष रैयतों को जल्द से जल्द मुआवजा का भुगतान करने करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। साथ ही परियोजना अंतर्गत मुआवजा के लिए शेष बचे रैयतो से आवेदन प्राप्त करने का निर्देश अंचलाधिकारियों को दिया। बैठक में जानकारी दी गई कि परियोजना मे आने वाले धार्मिक संरचना तथा सरकारी विद्यालय व संस्थानों के लिए वैकल्पिक भूमि का चयन सबंधित अंचल अधिकारियों द्वारा कर लिया गया है।

जल्द ही चयन की गई भूमि पर संरचना का निर्माण प्रारम्भ कर दिया जायेगा। सीवान-मशरख खंड मे सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ है, निर्माण एजेंसी के द्वारा बताया गया कि कार्य करने मे कोई बाधा नहीं है। सीवान-मशरख खंड के अंतर्गत आने वाले पांच प्रखंड के सभी ग्रामों मे परिसम्पत्ति (मकान/दुकान) का मुआवजा हेतु भू-अर्जन कार्यालय से नोटिस निर्गत किया गया। इसमें से कई आवेदकों को मुआवजा भुगतान भी कर दिया गया है। जिन्होंने परिसम्पत्ति का मुआवजा प्राप्त कर लिया है, उन जगहों पर तुरंत कार्य प्रारंभ करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। इसके अलावा छपरा-मांझी-दरौली पथ के चौड़ीकरण मे भूमि अधिग्रहण की समीक्षा की गई। तथा घाघरा नदी पर बन रहे पुल के पहुँच पथ मे आनेवाले भूमि के अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक छपरा एवं सभी सबंधित अंचलाधिकारी उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।