पीदेवी मोड़ पर घटतौली से मछली खरीददार परेशान
सीवान के पीदेवी मोड़ पर मछली बाजार में विक्रेता ग्राहकों को 200 से 300 ग्राम कम मछली तौलकर ठग रहे हैं। जब ग्राहक विरोध करते हैं, तो स्थिति हिंसक हो जाती है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सख्त...

सीवान। शहर के पीदेवी मोड़ पर लगने वाला मछली बाजार ग्राहकों के लिए सिरदर्द बन गया है। यहां के मछली विक्रेता प्रतिकिलो मछली में 200 से 300 ग्राम तक कम तौल कर ग्राहकों को ठग रहे हैं। घटतौली की इस समस्या पर जब कोई ग्राहक विरोध करता है, तो स्थिति हिंसक हो जाती है और मारपीट तक की नौबत आ जाती है। ग्राहकों का कहना है कि यहां अधिकांश विक्रेता जानबूझकर घटतौली करते हैं और ईमानदारी से मछली बेचने के बजाय झगड़े पर उतर आते हैं। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि यहां के दुकानदार एक किलो के नाम पर मुश्किल से 700-800 ग्राम मछली देते हैं। जब हम उन्हें पकड़ते हैं तो वे बदतमीजी पर उतर आते हैं। ग्राहकों ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि मछली बाजार में नियमित जांच होनी चाहिए और घटतौली करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।