Garbage Processing Units in Bhagwanpur Halted Workers Unpaid Complaints Rise भगवानपुर की पंचायतों में सही ढंग से नहीं हो रहा कचरा का उठाव , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsGarbage Processing Units in Bhagwanpur Halted Workers Unpaid Complaints Rise

भगवानपुर की पंचायतों में सही ढंग से नहीं हो रहा कचरा का उठाव

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। वीआईपी के जाम में फंसते ही सक्रिय हो जाती है पुलिसवीआईपी के जाम में फंसते ही सक्रिय हो जाती है पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 23 April 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
भगवानपुर की पंचायतों में सही ढंग से नहीं हो रहा कचरा का उठाव

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की अधिकांश पंचायतों में कचरा प्रसंस्करण इकाई सही ढंग से काम नहीं कर रही है। कचरा उठाव करने गाड़ी धूल फांक रही है और डब्ल्यूपीयू शोभा की वस्तु बनी है। स्वच्छताकर्मियों को पारिश्रमिक नहीं मिलने से कई पंचायतों में तीन - चार महीने से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है। जिन पंचायतों में कचरा उठाव और निस्तारण हो रहा है, वहां से इसकी पारिश्रमिक की वसूली भी नहीं हो रही है। प्रखंड के 20 में से 16 पंचायतों में कचरा प्रसंस्करण इकाई (डब्ल्यूपीयू) का निर्माण हो चुका है। तीन पंचायतों गोपालपुर, सोंधानी व विलासपुर में कचरा निस्तारण केन्द्र का निर्माण कार्य चल रहा है। जबकि एकमात्र पंचायत खेढ़वां में भूमि विवाद के चलते अभी तक कचरा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिन तीन पंचायतों में डबल्यूपीयू का निर्माण कार्य चल रहा है उस पंचायत से कचरा उठाव के लिए अगल - बगल के पंचायतों से टैग कर वहां कचरा भेजने की व्यवस्था की गई है। लेकिन, अभी यह व्यवस्था धरातल पर नहीं उतर पाई है। प्रखंड की 16 पंचायतों में डबल्यूपीयू का निर्माण हो चुका है और कचरा का उठाव किया जा रहा है। लेकिन, इनमें से कई पंचायतों में विभिन्न कारणों से इसके सही ढंग से क्रियान्वित नहीं किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। कचरा उठाने वाले स्वच्छताकर्मियों को पारिश्रमिक नहीं मिलने से दक्षिणी साघर सुल्तानपुर, बनसोहीं व अन्य कई पंचायतों में तीन - चार महीने से कचरे का उठाव नहीं हो पा रहा है। कई पंचायतों में कचरा उठाव करने वाली गाड़ी धूल फांक रही है। इस मामले में बीडीओ कुमार विशाल ने कहा कि डोर टू डोर कचरा उठाव करने वाले स्वच्छताकर्मियों के पारिश्रमिक का पंचायत के खाते से भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस हिसाब से लोगों से पारिश्रमिक के रूप राशि लेने का प्रावधान किया गया है, उस हिसाब से पारिश्रमिक नहीं मिल पा रही है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।