संकटमोचन हनुमत महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा
हुसैनगंज चट्टी पर स्थित श्री जगदीश्वर हनुमान मंदिर के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर महायज्ञ की शुरुआत की गई। सात दिवसीय श्री संकटमोचन हनुमत महायज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा, भक्ति...

हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के हुसैनगंज चट्टी पर स्थित श्री जगदीश्वर हनुमान मंदिर के छठे स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार से महायज्ञ की शुरुआत की गई। सात दिवसीय श्री संकटमोचन हनुमत महायज्ञ के कलश यात्रा में भरौली मठाधीश श्री रामनारायण दास जी महाराज के सानिध्य में डीजे, हाथी, घोड़े, रथ के साथ हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भक्ति गीत और धार्मिक नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस महायज्ञ के यज्ञाचार्य पण्डित मनीष तिवारी ने बताया कि 23 से 29 मई तक चलने वाले इस महायज्ञ को लेकर निकलने वाली कलशयात्रा यज्ञस्थल से बघौनी, दरवेश पुर होते हुए माहपुर दाहा नदी में यजमान दम्पति जगदीश साह एवं विन्दा देवी के उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भराई कर पुनः यज्ञ स्थल पर वापस पहुंची।
इस महायज्ञ को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। इसमें वृंदावन से पहुँची टीम द्वारा दिन में रामलीला, रात में रासलीला एवं अर्चना मणि पराशर द्वारा कथा एवं प्रवचन प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए झूला, जम्प, घोड़ा गाड़ी एवं डिज्नीलैंड की व्यवस्था ठेकेदार मनीष गुप्ता द्वारा की गई है। इस अवसर पर महेश गुप्ता, मदन गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, श्रीराम गुप्ता, दिलीप कुमार चौधरी,राजकुमार प्रसाद सहित अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।