इस वर्ष जिले के किसी भी स्कूल में छात्र ले सकेंगे नौवीं में एडमिशन
सीवान में डायट में लगभग 318 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के एचएम और प्रभारी एचएम की बैठक हुई। बैठक में 14 बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें स्कूलों के विकास और नामांकन प्रक्रिया में बदलाव शामिल हैं।...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। डायट सीवान में जिले के करीब 318 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के एचएम व प्रभारी एचएम की बैठक बुधवार को हुई। दो शिफ्टों में हुई बैठक में पूर्व से निर्धारित 14 बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के एचएम व प्रभारी एचएम की बैठक नियमित रूप से होनी चाहिए, ताकि स्कूलों के विकास और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को गति दी सके। हालांकि यह बैठक अबतक नहीं हो रही थी, जिसे आज शुरू किया गया है। डीईओ ने कहा कि अब जिले में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के एचएम व प्रभारी एचएम की बैठक हर महीने होगी। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार पिछले वर्ष नवी क्लास में नामांकन का का प्रावधान था कि जिस पंचायत में विद्यालय उत्क्रमित हुआ है, वहीं बच्चे नामांकन लेंगे,लेकिन अब इस व्यवस्था में इस वर्ष बदलाव किया गया है, छात्र जिले में कही भी नौवीं क्लास में नामांकन ले सकते हैं। डीईओ ने समन्वय बनाकर सीआरसी कलस्टर की नियमित बैठक करते हुए इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीएम श्री से चयनित 25 विद्यालयों में जल्द ही कार्य शुरू किए जाएंगे। बैठक में यू डाइस में विद्यालय, शिक्षक की सूची अपडेट करने और छात्र, छात्रा की नामांकन सूची को अद्यतन करने के साथ ही ई शिक्षा कोष पर इंट्री करवाने में जो शिक्षक छूट गए हैं, उनकी इंट्री करवाने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रबंध समिति और सीआरसी को एक्टीवेट करते हुए नियमित बैठक करने का निर्देश दिया गया। वही यूथ व यूको क्लब के तहत गतिविधियों का संचालन करने को कहा गया। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के एचएम व प्रभारी एचएम की बैठक को डीपीओ रजनीश झा व डीपीओ जय कुमार, एपीओ सुरेश राम, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर गुलरेज अंसारी समेत शिक्षा विभाग के प्रमुख लोगों ने संबोधित किया। स्कूल में संसाधनों को लेकर भी चर्चा होगी बैठक में सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रबंध समिति के गठन व बैठक से संबंधित समीक्षा, पेयजल व शौचालय समेत 14 बिन्दुओं पर चर्चा हुई। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, अपराहृन साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे के शिफ्ट में सीवान सदर, हसनपुरा, हुसैनगंज, पचरुखी, बड़हरिया, जीरादेई, आंदर व दरौंदा के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक बैठक में शामिल होंगे। वहीं दूसरे शिफ्ट में अपराहृन 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक चलने वाली बैठक में बसंतपुर, भगवानपुरहाट, दरौली, गोरेयाकोठी, गुठनी, लकड़ी नबीगंज, महाराजगंज, मैरवा, नौतन, रघुनाथपुर व सिसवन के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक बैठक में उपस्थित हुए। डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक में प्रस्तावित एजेंडे पर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया। सभी को पूर्व में ही समीक्षा से संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में तैयार करते हुए स्वयं बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। एचएम, प्रभारी एचएम की बैठक में इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा डायट सीवान में सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक में करीब ढेर दर्जन बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इस क्रम में प्रबंध समिति के गठन व बैठक से संबंधित समीक्षा, पदस्थापन विवरणी, माध्यमिक-उच्च माध्यमिक रोकड़ पंजी की अद्यतन स्थिति, प्रयोगशाला संचालन की स्थिति, स्मार्ट क्लास संचालन की स्थिति, इको क्लब, एसएमडीसी के तहत व्यय की नई सीमा, अटल टिकरिंग लैब, आईएसएम लैब, ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति, ई-शिक्षा कोष पर असैनिक कार्य की प्रविष्टि, पीएम श्री से संबंधित समीक्षा, पेयजल व शौचालय की स्थिति व सीआरसी की गतिविधियों से संबंधित समीक्षा करना शामिल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।