Meritorious Girls Honored at Yadu Sah Project Girls College in Bhagwanpur Hat हाई स्कूल में मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMeritorious Girls Honored at Yadu Sah Project Girls College in Bhagwanpur Hat

हाई स्कूल में मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता।1957 में स्थापित सिहौता बंगरा हाईस्कूल में शिक्षकों की कमी से प्लस टू की पढ़ाई बाधित

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 12 April 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
हाई स्कूल में मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के यदू साह प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई सह इंटर कॉलेज क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसमें इस वर्ष मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बच्चियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हेमनारायण साह, जिला पार्षद बबीता देवी, सोंधानी पंचायत की मुखिया चांदनी कुमारी शामिल रहीं। इस अवसर पर इंटरमीडिएट विज्ञान की छात्रा रुचि कुमारी, अदिति कुमारी और जैनब खातून, इंटरमीडिएट कला की छात्रा खातून, मैट्रिक की छात्रा निशा कुमारी, स्वाती कुमारी और अर्पणा को अतिथियों ने मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रिंसिपल कृष्णा कुमार ठाकुर ने मेधावी बच्चियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अतिथियों ने स्कूल में बने पुस्तकालय का मुआयना किया। मौके पर प्रो. रविन्द्र राय, पूर्व शिक्षक सियाराम प्रसाद, युवा संत नागमणि, शिक्षक गौतम प्रसाद, विवेक कुमार, ज्योति नंदन, मुकुंद कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, शैलेश राम, मोख्तार अहमद, रंजू कुमारी, सुमन कुमारी, भूषण साह, राजीव कुमार, मुन्नी कुमारी, इंद्रजीत कुमार, मुकेश कुमार तथा अन्य शिक्षक व अभिभावक थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।