ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से किया सड़क का नामकरण
सीवान में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के नाम पर दिलावरपुर और फिरोजपुर के बीच नई सड़क का नामकरण किया गया। उनके पुत्र ओसामा शहाब ने इसका उदघाटन किया। गांव के लोगों ने सर्वसम्मति से इस सड़क का नामकरण...

सीवान। पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के नाम पर दिलावरपुर व फिरोजपुर के बीच नई सड़क का नामकरण किया गया । पूर्व सांसद के पुत्र ओसामा शहाब ने फीता काटकर इसका उदघाटन किया। दोनों गांव के लोगों ने सर्वसम्मति से इस सड़क का नामकरण किया है। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन लोकप्रिय नेता थे। उनके विकास कार्यों को देखते पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भी सराहना की थी। वह दो बार विधायक व चार बार सांसद चुने गए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रमा राम व संचालन नागेंद्र मांझी व केशव राम ने संयुक्त रूप से की। मौके पर चंदन कुमार, ललन पुष्पक, अरुण कुमार मुन्ना, अमरेश कुमार, संदेश कुमार, चंदन प्रकाश, मंटू कुमार, राजकिशोर,अनिल यादव, मुन्ना अंसारी, सत्यम कुमार, अजय पटेल, अभिषेक पटेल, दशरथ राम, राजबली मांझी, उमेश पासवान, मनोज बैठा, उपेन्द्र मांझी व मंजय राम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।