Army Soldier Upendra Kushwaha Dies After Contact with High Voltage Wire in Lucknow द्विगपुरा गांव के सेना के जवान की करंट लगने से हुई मौत, मातम, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsArmy Soldier Upendra Kushwaha Dies After Contact with High Voltage Wire in Lucknow

द्विगपुरा गांव के सेना के जवान की करंट लगने से हुई मौत, मातम

गुठन के द्विगपुरा गांव के निवासी सेना के जवान उपेंद्र कुशवाहा (50) की मौत लखनऊ में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हो गई। वह 23 मार्च को छुट्टी पर घर आए थे और 13 अप्रैल को गंभीर अवस्था में कमांड...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 16 April 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
द्विगपुरा गांव के सेना के जवान की करंट लगने से हुई मौत, मातम

गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के द्विगपुरा गांव निवासी सेना के जवान की मौत छुट्टी आने के दौरान लखनऊ में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हो गई। मृतक द्विगपुरा गांव निवासी उपेन्द्र कुशवाहा (50) वर्ष थे। परिजनों की मानें तो वह पूंछ के राजौरी में 59वी इंजीनियर रेजिमेंट में तैनात थे। परिजनों का कहना था कि वह 23 मार्च को छुट्टी पर घर आए थे। लखनऊ में अपने नवनिर्मित भवन निर्माण में लगे थे। 13 अप्रैल को बिजली के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। जहां गंभीर हालत में लेकर परिजन उन्हें लखनऊ स्थित कमांड अस्पताल पहुंचे। जहां मेडिकल चेकअप के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया। वहीं ग्रामीण इलाकों में जवान के मौत के बाद शोक की लहर दौड़ गई। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को सेना वाहन से उनके पैतृक गांव द्विगपुरा पहुंचा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके शव को अंतिम विदाई दी गई और ग्यासपुर स्थित सरयू नदी किनारे उनके इकलौते पुत्र द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी गई। शव आने के बाद परिजनो पर टूटा दुख का पहाड़ थाना क्षेत्र के द्विगपुरा गांव निवासी सेना जवान उपेन्द्र कुशवाहा की मौत के बाद परिजन बेसुध हो गए। उनके पार्थिव शरीर से लिपटकर उनके बच्चे बेसुध होकर रो रहे थे। वही उनकी पत्नी प्रमिला देवी वहां मौजूद जवानों से उसे दिखाने की बार बार जिद्द कर रही थी। मौजूद लोग जवान के परिजनो को संभालने में जुटे हुए थे। तो कोई अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। जैसे ही सेना के वाहन से उनका शव पैतृक गांव पहुंचा। हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना के बाद परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल मृतक सेना जवान उपेन्द्र कुशवाहा के मौत के बाद परिजनो का रो - रोकर बुरा हाल है। उसके परिवार में उसकी पत्नी प्रमिला देवी, पुत्र अनीश कुमार, पुत्री आंशिक कुमारी शामिल है। सूचना मिलने के बाद मुखिया रणजीत कुशवाहा, सरपंच राजेश कुमार पाल, अमर गौतम और सेना के अधिकारी समेत हजारों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।