बाइक से शराब की खेप लेकर जा रहे तस्कर को पुलिस ने पकड़ा
प्रतापपुर-सेमरा नहर मार्ग पर पुलिस ने यूपी से बिहार शराब लेकर जा रहे तस्कर को पकड़ा। तस्कर शैलेश कुमार के पास से 130 बोतल देसी और विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने लाया।

नौतन,एक संवाददाता। प्रतापपुर-सेमरा नहर मार्ग पर स्थानीय पुलिस ने यूपी से बिहार में बाइक से शराब की खेप लेकर जा रहे एक शराब तस्कर को पकड़ा है।पुलिस को सूचना मिली कि यूपी से बाइक पर शराब लादकर बिहार में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान पुलिस बल के साथ बताए गए मार्ग पर वाहन जांच करने लगे। उस दौरान यूपी की ओर से एक बाइक पर सवार एक युवक आता दिखाई दिया। जिसे रोककर बाइक की तलाशी लेने पर शराब जब्त की गई। इसके बाद शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बाइक समेत थाने लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव का शैलेश कुमार है, जिसके पास से एक सौ तीस बोतल देसी व विदेशी शराब बरामद की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।