Police Seize 110 Cartons of Illegal Alcohol in Siwan Vehicle Check स्कॉर्पियो से 110 कार्टन देसी शराब बरामद, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Seize 110 Cartons of Illegal Alcohol in Siwan Vehicle Check

स्कॉर्पियो से 110 कार्टन देसी शराब बरामद

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।र्च में कोमल- काजल-स्नेहा को न्याय दो व पीड़िता के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा दो, बच्चियों की हत्या-दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाओ, भाजपा-जदयू शर्म करो, दुष्कर्मियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 16 April 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
स्कॉर्पियो से 110 कार्टन देसी शराब बरामद

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के कैथोली मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान सोमवार को चलाया गया। इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से लदी एक स्कॉर्पियो को पकड़ा। स्कार्पियो से 110 कार्टन देशी शराब बरामद की गई। वहीं शराब से लदी स्कॉर्पियो को उत्पाद बैरेक लाया गया। उत्पाद अधीक्षक गणेशचंद्रा ने बताया कि यूपी से भारी मात्रा में शराब लेकर आने की सूचना मिली थी। इसके उपरांत कैथोली मोड़ के समीप उत्पाद इंस्पेक्टर पियूष कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदेह के आधार पर स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में शराब कारोबारियों कि नजर पुलिस के वाहन पर पड़ी। पुलिस को अपनी तरफ आते देख शराब कारोबारी स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गए। स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में 110 कार्टून 990 लीटर बंटी-बबली देसी शराब बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि फरार शराब कारोबारी की पहचान की जा रही है। छापेमारी में एएसआई विकेश कुमार व वीरेंद्र कुमार समेत उत्पाद व सैप के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।