छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में बाजी मारी
सीवान के शास्त्री नगर स्थित शिक्षण संस्थान के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। युवराज कुमार ने 420 अंक, अर्चना कुमारी ने 412 अंक, अंजलि कुमारी ने 410 अंक और लक्की कुमार ने 380...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 30 March 2025 09:56 PM

सीवान। शहर के शास्त्री नगर स्थित शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में बाजी मारी है। शिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने बेहतर परीक्षा परिणाम लाया है। संस्थान के युवराज कुमार ने मैट्रकि परीक्षा में 420, अर्चना कुमारी ने 412, अंजलि कुमारी ने 410 व लक्की कुमार ने 380 अंक प्राप्त किया है। मैट्रिक परीक्षा में संस्थान के आदित्य, आर्यन, सान्या, राज, आदित्य, नीरज, श्रेया, गोल्डी, आशुतोष, इमरान, सिमरन, संजना, अंजलि, हुसैन, पलक,अनूप, करिश्मा, अनामिका, अंकित, अनुराधा, रुपा, तन्न, ताशु, कमलेश, तारा आदि सफल हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।