ठनका गिरने से सरेया मठिया गांव में पसरा मातम
महाराजगंज, एक प्रतिनिधि।ठनका गिरने से सरेया मठिया गांव में पसरा मातम ठनका गिरने से सरेया मठिया गांव में पसरा मातम ठनका गिरने से सरेया मठिया गांव में पसरा मातम

महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। महाराजगंज, अचानक आई तेज हवा और बारिश और ठनका ने अपना प्रलयकारी रूप दिखाया, जहां बृहस्पतिवार दोपहर महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा पंचायत के सरेया मठिया गांव में घटी हुई है। जहां सरेया मठिया गांव के राकेश गिरी पिता हरेराम गिरी जो की खेत से घर आते समय आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। उसके बाद राकेश गिरी को महाराजगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने राकेश गिरी को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। आए आंधी तूफान और बिजली की गड़गड़ाहट ने पूरे क्षेत्र में लगभग मातम मचा के चला गया गेहूं के फसल से लेकर आम लीची और केले को भारी नुकसान देकर गया है।मृतक के बारे में लोगों ने बताया कि बहुत ही सहज और मिलनसार स्वभाव के इंसान थे। उनके मरने से पूरे गांव में मातमी सनाता फैला हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप भारती ने बताया की उनकी मृत्यु से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।