Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Crime: Dead body of ninth grade boy found in Suspecious Condition missing from lodge in Saharsa Uproar over murder
Bihar Crime: सहरसा में लॉज से लापता नौवीं कक्षा के छात्र का मिला शव, हत्या को लेकर हंगामा
बिहार के सहरसा में बेखौफ अपराधियों ने लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे नौवीं के छात्र की हत्या कर दी। दो दिनों से लापता छात्र का शव सदर थाना क्षेत्र के इस्लामिया चौक स्थित लॉज के पीछे स्थित बाथरूम समीप...
Sunil Abhimanyu सहरसा, नगर संवाददाता , Tue, 23 Feb 2021 09:36 AM

बिहार के सहरसा में बेखौफ अपराधियों ने लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे नौवीं के छात्र की हत्या कर दी। दो दिनों से लापता छात्र का शव सदर थाना क्षेत्र के इस्लामिया चौक स्थित लॉज के पीछे स्थित बाथरूम समीप मिला।
जानकारी के मुताबिक जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा निवासी शिवनारायण मेहता का बेटा विक्रम इस्लामिया चौक स्थित लाज में रहकर पढ़ाई करता था। इधर हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शव लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष राजमणि सहित अन्य मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने जल्द कार्रवाई कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।