Railway maintenance Outsourcing service Drm samastipur Vaishali superfast Express train रेल यात्रा में साफ-सफाई, पानी, रौशनी, एसी को लेकर अब नही होगी कोई दिक्कत, यात्री सुविधा के लिए किए गये ये बदलाव, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsRailway maintenance Outsourcing service Drm samastipur Vaishali superfast Express train

रेल यात्रा में साफ-सफाई, पानी, रौशनी, एसी को लेकर अब नही होगी कोई दिक्कत, यात्री सुविधा के लिए किए गये ये बदलाव

समस्तीपुर रेल मंडल की प्राइमरी मेंटेनेंस वाली ट्रेनों के रखरखाव की जिम्मेवारी अब आउटसोर्सिंग एजेंसी को दी जाएगी। इसके तहत ट्रेनों में यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी आने पर एजेंसी के...

Sudhir Kumar हीटी, समस्तीपुरSun, 29 Aug 2021 10:32 AM
share Share
Follow Us on
रेल यात्रा में साफ-सफाई, पानी, रौशनी, एसी को लेकर अब नही होगी कोई दिक्कत, यात्री सुविधा के लिए किए गये ये बदलाव

समस्तीपुर रेल मंडल की प्राइमरी मेंटेनेंस वाली ट्रेनों के रखरखाव की जिम्मेवारी अब आउटसोर्सिंग एजेंसी को दी जाएगी। इसके तहत ट्रेनों में यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी आने पर एजेंसी के मैकेनिक व मिस्त्री ही समस्या का समाधान करेंगे।  इससे जहां यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी नहीं होगी, वहीं रेलवे को ट्रेनों को समय पर गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाने में भी मदद मिलेगी। इसे लेकर रेलवे ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत मंडल में प्राइमरी मेंटेनेंस वाली एसी कोचयुक्त एक्सप्रेस ट्रेनों का चयन किया गया है, जिसके रखरखाव की जिम्मेवारी आउटसोर्सिंग एजेंसी की होगी। इसके तहत मंडल की प्रमुख ट्रेनों में बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट, स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट, राजरानी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, रक्सौल दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस, जयनगर अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस, दरभंगा मैसूर बागमती एक्सप्रेस, दरभंगा हावड़ा एक्सप्रेस सहित लगभग दर्जन भर एसी कोच  युक्त ट्रेनों का चयन किया गया है।

मैकेनिक व मिस्त्री का होगा प्रशिक्षण 


एसी कोच युक्त ट्रेनों के रखरखाव के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन कर लिया गया है। अब एजेंसी द्वारा ट्रेनों में तैनात किए जाने वाले मैकेनिक व मिस्त्री का चयन किया जा रहा है। चयनित कर्मियों को फेजवाइज प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि यात्रा के दौरान ट्रेनों में एसी, पंखा, बिजली, बल्ब आदि में आने वाली तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही यात्रियों की शिकायतों का कैसे निष्पादन किया जाएगा और यात्रियों से उनका व्यवहार कैसा होगा, जैसे विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।  इस मामले में सीनियर डीएमई--सी एन्ड डब्ल्यू, समस्तीपुर ने कहा है कि  मंडल में प्राइमरी मेंटेनेंस की जाने वाली एसी कोच युक्त ट्रेनों में आउटसोर्सिंग एजेंसी के द्वारा रखरखाव की व्यवस्था की जाएगी। ताकि यात्रा के दौरान हर त्रुटी को तत्तकाल दुरुस्त किया जा सके।