Chaudhary Sughar Singh Nursing College Achieves 100 Pass Rate नर्सिंग विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय, किया गया सम्मान, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsChaudhary Sughar Singh Nursing College Achieves 100 Pass Rate

नर्सिंग विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय, किया गया सम्मान

Etawah-auraiya News - फोटो.34. विद्यार्थियों को सम्मानित करते एमडी अनुज मोंटी यादव, डा. अंजलि यादव व अन्य जसवंतनगर, संवाददाता।शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं होती, बल्कि व

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 10 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
नर्सिंग विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय, किया गया सम्मान

जसवंतनगर, संवाददाता। शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं होती, बल्कि वह व्यक्तित्व, सेवा भावना और आत्मविश्वास का निर्माण करती है। इसी सोच को साकार करते हुए चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी मेहनत और काबिलियत से जिले भर में अपना परचम लहराया है। ये बात ग्रुप के एमडी अनुज यादव मोंटी ने कही। चौ.सुघर सिंह नर्सिंग व पैरामेडिकल कालेज के बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर के घोषित परीक्षा परिणामों में कॉलेज का प्रदर्शन शत प्रतिशत रहा। सभ्या और प्रियांशी पाल ने 85.2 फीसदी अंक प्राप्त कर न केवल कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बल्कि जिले की टॉपर भी बनीं।

काजल ने 84.4 फीसदी अंक लाकर द्वितीय और नैंसी पाल ने 83.6 फीसदी अंकों के साथ कालेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज निदेशक डॉ. रीमा शर्मा ने यह केवल छात्रों की मेहनत नहीं है, कालेज का वातारवण क ा भी परिणाम है। एमडी मोंटी यादव ने मेधावियों का सम्मान भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।