हर ट्रेन में पहरा, ट्रैक पर निगरानी
Banda News - बांदा। संवाददाता पाकिस्तान पर लगातार हो रहे हमले के बाद से पुलिस के साथ

बांदा। संवाददाता पाकिस्तान पर लगातार हो रहे हमले के बाद से पुलिस के साथ ही जीआरपी और आरपीएफ जवानों की छुट्टी रद कर दी गई है। जो छुट्टी पर गए थे, उन्हें बुला लिया गया है। जीआरपी की तरफ से स्टेशन से गुजरनेवाली हर ट्रेन में गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं, आरपीएफ ने रेल ट्रैक पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। बांदा स्टेशन आरपीएफ थाना प्रभारी एसआई अतुल कुमार ने बताया कि वह बच्चे की तबीयत खराब होने पर छुट्टी लेकर अलीगढ़ गए थे। छुट्टी कैंसिल करते हुए उन्हें बुला लिया गया। बताया कि थाने में दो एसआई समेत 22 लोगों का स्टाफ है।
बांदा स्टेशन से कबरई, बदौसा और रागौल तक पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी है। रागौल और बदौसा में दो-दो स्टाफ पेट्रोलिंग के लिए रहता है। वहीं, अन्य स्टाफ के साथ तीनों रूट पर खुद पेट्रोलिंग करते हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर नवेंदू शेखर ने बताया कि जीआरपी थाना बांदा में उनके समेत 55 लोगों का स्टाफ है। स्टेशन से 10 सवारी ट्रेनों में थाना से जीआरपी स्टाफ सुरक्षा को रवाना होता है। यहां पर रुककर गुजरनेवाली हर ट्रेन में गहन जांच-पड़ताल कराई जा रही है। साथ ही स्टेशन परिसर और आसपास की दुकानों पर भी नजर रखी जा रही है। कोई संदिग्ध लगने पर गहन पूछताछ और जांच-पड़ताल की जा रही है। जिन-जिन ट्रेनों में जीआरपी स्टाफ रवाना होता है। उनसे वीडियो कॉल के साथ पूरी ट्रेन में गश्त कराई जाती है। जम्मू-कश्मीर यात्रा के 30 टिकट कैंसिल बांदा से जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है। यहां से कनेक्टिव टिकट बनती है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद से अब तक जम्मू-कश्मीर की 30 टिकटें कैसिंल लोग कैंसिल करा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।