Youth Arrested for Waving Illegal Firearm on Social Media सुपौल : सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला धराया, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsYouth Arrested for Waving Illegal Firearm on Social Media

सुपौल : सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला धराया

सोशल मीडिया पर हथियार लहराने के कारण एक युवक को गिरफ्तार किया गया। यह घटना कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खुंट गांव की है। पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद युवक के घर पर छापेमारी की, जहां अवैध पस्तौल बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSat, 12 April 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला धराया

जदिया, निज संवाददाता। सोशल मीडिया पर हथियार लहराना एक युवक को महंगा पड़ गया। जब पुलिस ने इसकी गहराई से जांच की तो तस्वीर साफ हो गई और पुलिस ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी कर पस्तिौल के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामला कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खुंट गांव का है और आरोपी युवक मो. अनीश त्रिवेणीगंज के पूर्व प्रमुख बीबी रुकसाना का पुत्र बताया जाता है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हन्दिुस्तान नहीं करता है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में जब सोशल मीडिया पर तस्वीर सामने आई तो पुलिस ने अपने तकनीकी विशेषज्ञ से जांच कर डाटा उपलब्ध कराया और उसकी बारीकी से पड़ताल की। पड़ताल में जुटी पुलिस ने जब शुक्रवार की सुबह आरोपी के घर पर छापेमारी की तो पस्तिौल बरामद किया गया। बाद में पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर थाना लाई और पूछताछ की। उन्होंने बताया कि पड़ताल में बरामद हथियार अवैध निकला। उन्होंने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन संकल्पित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।