twenty more people dead in siwan 3 people arrested in chapra police recovered liquor Bihar Hooch Tragedy: नशे की घूंट से सीवान में अब तक 20 मरे, छपरा में 3 गिरफ्तार और 7 हजार लीटर शराब जब्त, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़twenty more people dead in siwan 3 people arrested in chapra police recovered liquor

Bihar Hooch Tragedy: नशे की घूंट से सीवान में अब तक 20 मरे, छपरा में 3 गिरफ्तार और 7 हजार लीटर शराब जब्त

Bihar Hooch Tragedy: इधर छपरा के मशरक में शराब की आपूर्ति करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे जिले में शराब को लेकर छापेमारी चल रही है। अब तक 7 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त किया गया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, सीवानThu, 17 Oct 2024 10:07 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Hooch Tragedy: नशे की घूंट से सीवान में अब तक 20 मरे, छपरा में 3 गिरफ्तार और 7 हजार लीटर शराब जब्त

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में शराब से मौतों का सिलसिला बढ़ता ही जा रही है। सीवान जिले के भगवानपुर कांड में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 20 हो गई है। थोड़ी देर पहले ही जिले के एसपी ने इसकी पुष्टि की है। उनके अनुसार , सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए 25 लोगों में से 11 और लोगों की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल या पीएमसीएच में हो गई है। कुल 20 शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कल बुधवार रात को 9 लोगों के ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। अस्पताल में 25 लोगों का इलाज चल रहा था। इधर सारण जिले में शराब से 4 लोगों की अब तक मौत हुई है। इस तरह बिहार में कुल 24 लोगों की मौत अब तक शराब से हो चुकी है।

इधर छपरा के मशरक में शराब की आपूर्ति करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे जिले में शराब को लेकर छापेमारी चल रही है। अब तक 7 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त किया गया है। शराब के कारोबार में शामिल लोगों को चिन्हित कर पुलिस उनकी सूची तैयार कर रही है।

सीवान में मृतकों के घर-गांवों में मातम पसरा हुआ है। लोगों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। कहीं मृतकों के बच्चे बिलख रहे हैं तो कहीं उनकी पत्नियां अपने पति के खोने से परिवार की चिंता में डूबी हुई है। मृतक रमेंद्र कुमार सिंह की पत्नी पूजा देवी तथा मृतक दिव्यांग बिट्टू कुमार की माता उर्मिला मृतकों के घर उपप्रमुख श्याम किशोर सिंह अन्य लोगों ने पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी और उन्हें ढांढस बंधाया।

बिहार में शराब कांड के बाद से ऐक्शन भी चल रहा है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है और दो टीमें भी दोनों ही जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैंं।