Woman killed and set on fire sensation after half burnt body found in Jehanabad युवती की हत्या के बाद लगाई आग, जहानाबाद में अधजली लाश मिलने से सनसनी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Woman killed and set on fire sensation after half burnt body found in Jehanabad

युवती की हत्या के बाद लगाई आग, जहानाबाद में अधजली लाश मिलने से सनसनी

जहानाबाद जिले के विशुनगंज थाना क्षेत्र में बुधवाल को एक युवती की अधजली लाश मिली। युवती की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने के लिए अपराधियों ने उसे पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, मखदुमपुर (जहानाबाद)Wed, 12 March 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
युवती की हत्या के बाद लगाई आग, जहानाबाद में अधजली लाश मिलने से सनसनी

बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। विशुनगंज थाना क्षेत्र के लौहगढ के निकट बुधवार को एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया। उसकी उम्र 18 से 20 साल के बीच बताई जा रही है। उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की आशंका जताई जा रही है। सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे झाड़ी में शव को पड़ा देखा। सूचना मिलते ही आसपास के गांव के बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

लोगों ने इसकी सूचना विशुनगंज थाना और बराबर थाने को दी। दोनों थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या दूसरी जगह की गई और साक्ष्य मिटाने के उदेश्य से यहां लाकर शव को पेट्रोल छिड़कर जलाया गया। हालांकि शव पूरी तरह से नहीं जल पाया। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर आधा जला शव बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें:4 साल पहले एनकाउंटर में बचे छोटू की पुलिस की गोली से ही गई जान, किए थे कई मर्डर

इस संबंध में बराबर थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि शव देखने से पता चलता है कि उसकी हत्या गला घोटकर की गई है। क्योंकि युवती की जीभ बाहर निकली हुई थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। शव देखने के बाद लोगों का दिल दहल उठा। लोगों का कहना है कि हत्यारे ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं। युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दहेज विवाद या पारिवारिक तनाव में युवती की हत्या की गई होगी। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि युवती अकेले कहीं जा रही हो और बदमाशों ने उसे मारकर फेंक दिया। कारण जो भी हो, इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।