शादियों का सीजन खत्म होने के बाद सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, सस्ता हुआ या महंगा?
- Gold Silver Price 12 March: सोना मंगलवार के बंद भाव 86024 रुपये के मुकाबले 211 रुपये महंगा होकर 86235 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और शाम को 119 रुपये ऊपर 86143 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, चांदी के रेट 1474 रुपये उछलकर 98100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए।
Gold Silver Price: शादियों का सीजन खत्म होते ही सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। सर्राफा बाजार के लेटेस्ट भाव के मुताबिक 12 मार्च को 24 कैरेट सोना मंगलवार के बंद भाव 86024 रुपये के मुकाबले 211 रुपये महंगा होकर 86235 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और शाम को 119 रुपये ऊपर 86143 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, चांदी के रेट 1474 रुपये उछलकर 98100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए।
सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 210 रुपये महंगा होकर 85890 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जबकि, 118 रुपये ऊपर 85798 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर 193 रुपये उछलकर 78991 रुपये पर खुला और शाम को 109 रुपये चढ़कर 78907 रुपये पर बंद हुआ। 18 कैरेट का भाव भी 89 रुपये महंगा होकर 64607 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
मार्च में सोना 1087 और चांदी 4620 रुपये उछली
मार्च में अबतक सोना 1087 रुपये और चांदी 4620 रुपये उछल चुकी है। 28 फरवरी को सोने का भाव 85056 रुपये था। जबकि चांदी की कीमत 93480 रुपये। साल 2025 में अब तक सोना 10403 रुपये और चांदी 12083 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
दिल्ली, पटना, जयपुर में क्या है लेटेस्ट रेट
लाइव मिंट पर दिए गए रेट के मुताबिक आज 12 मार्च 2025 को दिल्ली में सोने की कीमत 87653 प्रति 10 ग्राम है। आज जयपुर में सोने का भाव 87646 रुपये प्रति 10 ग्राम है। लखनऊ में आज सोने का भाव 87669 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चंडीगढ़ में आज सोने का भाव 87662 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अमृतसर में आज सोने का भाव 87680 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
दिल्ली में आज चांदी का भाव 101000 रुपये प्रति किलोग्राम है। जयपुर में आज चांदी की दर 101400 रुपये प्रति किलोग्राम है। लखनऊ में आज चांदी का रेट 101900 रुपये प्रति किलोग्राम है। चंडीगढ़ में आज चांदी 100400 रुपये प्रति किलो है। पटना में आज चांदी की दरें 101100 रुपये प्रति किलोग्राम है।