हॉट केक बना DLF का यह सुप्रीम प्रोजेक्ट, 9 सप्ताह में ही बिक गए ₹11,816 करोड़ में 173 अपार्टमेंट
- DLF Dahlias: रियल एस्टेट सेक्टर की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने गुरुग्राम में अपनी बेहद आलीशान हाउसिंग प्रोजेक्ट 'द डहलियाज' में 173 अपार्टमेंट कुल 11,816 करोड़ रुपये में बेचे हैं।

DLF Dahlias: रियल एस्टेट सेक्टर की प्रमुख कंपनी डीएलएफ का एक प्रोजेक्ट निवेशकों को खूब पसंद रहा है। यह प्रोजेक्ट पिछले साल अक्टूबर में गुरुग्राम में 'द डहलियाज' के नाम से लॉन्च किया गया था। अब 9 सप्ताह में ही 173 अपार्टमेंट कुल 11,816 करोड़ रुपये में बिक भी गए। बता दें कि डीएलएफ ने पिछले साल अक्टूबर में गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-5 में 17 एकड़ की हाउसिंग प्रोजेक्ट 'द डहलियाज' लॉन्च किया था। इसमें 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं। डीएलएफ को अब अपनी 'द डहलियाज' प्रोजेक्ट में बाकी 247 यूनिट्स की बिक्री से कम-से-कम 23,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की उम्मीद है। बता दें कि यह प्रोजेक्ट उसी लोकेशन पर 'द कैमेलियास' की सफल सप्लाई के बाद डीएलएफ की दूसरी आलीशान पेशकश है।
क्या है डिटेल
इस परियोजना में एक अपार्टमेंट का न्यूनतम आकार 10,300 वर्ग फीट है। एक निवेशक प्रस्तुति के मुताबिक, डीएलएफ ने 11,816 करोड़ रुपये में 173 यूनिट्स बेचीं। इन यूनिट्स का कुल क्षेत्र 18.5 लाख वर्ग फुट था। प्रत्येक हाउसिंग यूनिट से औसतन 70 करोड़ रुपये मिले। डीएलएफ समूह के प्रबंध निदेशक अशोक त्यागी ने कहा कि इस विशेष पेशकश के लिए बहुत मजबूत मांग रही है।
कंपनी के शेयर में भी तेजी
रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के शेयर आज मंगलवर को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 6% तक चढ़कर 741.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि बीते सप्ताह ही कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। डीएलएफ का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट मुनाफा 61 प्रतिशत उछलकर 1,058.73 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 655.71 करोड़ रुपए था। डीएलएफ ने 24 जनवरी को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,737.47 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,643.51 करोड़ रुपये थी।